अगर आप एक Instagram यूजर है पर अपने Instagram account को डिलीट करना चाहते हैं और account डिलीट करने में आपको परेशानी हो रही तो मैं आपको बताने जा रहा हूँ कुछ स्टेप्स , जिसको फॉलो करके आप अपने Instagram account को डिलीट या deactivate कर पाएंगे |
Account को डिलीट करने के स्टेप्स : –
(i) सबसे पहले आपको कोई सा भी browser ( जैसे chrome, Mozilla Firefox etc ) ओपन करना है |
(ii) Browser ओपन करने के बाद आपको अपना Instagram id and पासवर्ड डालकर अपना Instagram account लॉग इन करना है |
(iii) इसके बाद आपको delete Instagram account वाला पेज ओपन करना है , जिसमे आपको “why you are deleting your account “ करके एक question मिलेगा और नीचे dropdown मे से कोई suitable रीज़न अपने according आपको सेलेक्ट करना है |
(iv) उसके नीचे आपको एक सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको अपने insta account का पासवर्ड डालना है और confirm करना है |
इन सरे स्टेप्स के बाद आपके account delete करने का request Instagram community को चला जायेगा और ये पूरा प्रोसेस होके permanently delete होने को 30 दिनों का समय लेता है |
नोट : –
(i) अगर आप इन 30 दिनों के अन्दर अपने insta account को लॉग इन करते है तो यह request कैंसिल हो जाएगी |
(ii) अगर आप Instagram account को डिलीट करते है तो आप आपके प्रोफाइल और सारे पोस्ट्स ( including Photos , Videos , Reels , Likes , Comments , Highlights , Followers , and , Following etc ) permanently remove हो जायेंगे |
(iii) अगर आप account delete करने के 30 दिनों के बाद पुनः same user name से लॉग इन करना चाहते है तो आप तब ही अपना same user name use कर सकते है जब तक की किसी और द्वारा न use किया गया हो , अगर किसी user ने इस user name को use कर अपना account बना लिया है तो आप use नही कर पाएंगे |
जैसा की मैं बता चूका हु की ,अगर आप अपने Instagram account को डिलीट करते है तो आपके प्रोफाइल और इसके सारे पोस्ट्स ( including Photos , Videos , Reels , Likes , Comments , Highlights , Followers , and , Following etc ) permanently remove हो जायेंगे |
लेकिन अगर आप permanently account डिलीट करने के वजाय account को temporarily डिलीट करके Instagram आप से ब्रेक लेना चाहते है तो आप account को डीएक्टिवेट कर सकते है |
Account को deactivate करने के स्टेप्स : –
(i) सबसे पहले आपको कोई सा भी browser ओपन करना है |
(ii) Browser ओपन करने के बाद आपको अपना Instagram id and पासवर्ड डालकर अपना Instagram account लॉग इन करना है |
(iii) इसके बाद आपको edit profile में जाना है , फी निचे स्क्रॉल करके आपको लास्ट ने जाना है वह आपको temporarily deactivate account का option मिलेगा उसको क्लिक करना है फिर “ why you are deactivate your account “ करके एक question मिलेगा और निचे dropdown मे से कोई suitable रीज़न अपने according आपको सेलेक्ट करना है उसके नीचे आपको एक सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको अपने insta account का पासवर्ड डालना है |
(iv) फिर लास्ट में deactivation confirm करना है |
नोट : –
(i) आप account को one week में केवल एक बार कर पाएंगे |
(ii) अगर आप अपने Instagram account को deactivate करते है तो आपके प्रोफाइल और इसके सारे पोस्ट्स ( including Photos , Videos , Reels , Likes , Comments , Highlights , Followers , and , Following etc ) तब तक के लिए temporarily remove हो जायेंगे , जब तक आप पुनः अपने account को लॉग इन नही करते |
Thanks for reading the article
Keep reaching our website for new article and new update