Windows 11 के नए features : –
दोस्तों आशा करता हूँ की आप मेरे windows 11 के पिछले दोनों articles ( windows 11 के बेसिक डिटेल्स और windows 11 को रन कराने या windows 10 को windows 11 से अपग्रेड करने के लिए सिस्टम की कॉन्फ़िगरेशन और रेकुइरेमेंट क्या – क्या होने चाहिए , windows 10 और windows 11 के बिच क्या अंतर है | ) को पढ़े होंगे |
स्वागत है आपका , एक और windows 11 के article पर | दोस्तों आपको इस article में मैं windows 11 के कुच्छ नए फ़ाक्टुरे को बताने जा रहा हूँ , जिससे की आपको एक बेसिक आईडिया लग जायेगा की windows के नए अपडेट में क्या – क्या नए features अपडेट हुए है साथ की क्या – क्या features नए जोड़े गए है |
दोस्तों अगर आप windows यूजर है और अपने सिस्टम के windows operating system को windows के अपडेटेड वर्शन windows 11 से अपग्रेड करना चाहते है तो आपको windows 11 के नए features को जरुर जानना चाहिए |
• वैसे तो windows 11 को totally न्यू जनरेशन को ध्यान में रख कर डिजाईन किया गे है , जिसके कारण इसे नेक्स्ट जनरेशन operating system के नाम से भी जाना जाता है |
• Windows के बाकि वर्शन में internet explorer को use किया जाता था , लेकिन windows 11 में Microsoft edge use किया जाता है |
• Windows 11 , 5G नेटवर्क को support करेगा , और उसके लिए 5G मॉडेम उसे करना पड़ेगा |
• लाइट मोड डार्क मोड का option दिया गया है , जिससे आप अपनी सुबिधा के according कोई सा मोड को day या नाईट कभी भी इनेबल कर सकते है |
• Windows के पुराने versions के operating system में स्टार्ट मेनू लेफ्ट में रहता था , लिकिन windows 11 में इसे लेफ्ट से हटा कर सेण्टर में कर दिया गया है , और साथ ही साथ taskbar आइकॉन को भी सेण्टर में सेट किया गया है |
• Windows 11 मल्टीटास्किंग को ध्यान में रखते हुए डिजाईन किया गया है , जिससे आप एक साथ साथ एक ही स्क्रीन पर मल्टीप्ल वर्क कर पाएंगे , जैसे की आप एक coder है और चाहते है coding के साथ आप Youtube या और कही से कुछ वाच करना तो आप easily दोनों कम एक साथ एक ही स्क्रीन पर कर पाएंगे | और ये features windows 11 के यूजर के लिए सबसे बेस्ट साबित होने वाली है |
• Windows 11 , windows 10 के compare में 25 % फयदा फ़ास्ट है , टाइम मैनेजमेंट में हेल्पफुल है | अगर आप एक गेमिंग लोवर है तो ये आपको स्पीड बूस्ट करने में मदद करेगी | या अगर आप एक डेवलपर है तो तो यह आपको multitasking के अलावा देवेलोपिंग स्पीड और देवेलोपिंग टाइम भी बूस्ट होने वाली है |
• Windows 11 ने एक टेबलेट मोड का भी option ऐड किया है , जो windows के बाकि versions में ablabile नही है |
• अगर विजेट की बात करे तो बाकि versions भी इसके सपोर्ट करते है , पर windows में यह काफी अपडेटेड है | आप इसमें न्यूज़ और weather न्यूज़ के अलावा आप इसमें मीटिंग रेमैंदर etc add कर सकते है |
दोस्तों आशा करता हूँ की आप मेरे windows 11 के बेसिक डिटेल्स , windows 11 के कोन्फ़िगुतैओन , windows 10 और windows 11 के बिच अंतर वाले article को पढ़े होंगे और उससे वाकिफ होंगे | और इस article में आप windows 11 के कुछ नए फ़ातुर्स को जान पाए है |
क्या आप windows 11 के और भी डिटेल्स में जानना चाहते है तो मेरे नेक्स्ट article को भी जरुर पढ़े |
• क्या हमें अपने windows को Windows 11 से अपग्रेड करना चाहिए या नही |