क्या हमें अपने windows को Windows 11 से अपग्रेड करना चाहिए या नही |
दोस्तों आशा करता हूँ की आप मेरे windows 11 के पिछले कुछ articles जैसे की ( windows 11 के बेसिक डिटेल्स , windows 11 को रन कराने या windows 10 को windows 11 से अपग्रेड करने के लिए सिस्टम की कॉन्फ़िगरेशन और रेकुइरेमेंट क्या – क्या होने चाहिए , windows 10 और windows 11 के बिच क्या अंतर है और windows 11 के नए features को पढ़े होंगे |
दोस्तों अगर आप windows यूजर है और अपने सिस्टम के windows operating system को windows के अपडेटेड वर्शन windows 11 से अपग्रेड करना चाहते है तो आपको windows 11 के नए features को जरुर जानना चाहिए और इसके लिए आप मेरे पिछले article ( windows 11 के नए features ) को जरुर पढ़े |
स्वागत है आपका , एक और windows 11 के article पर | दोस्तों आपको इस article में मैं को बताने जा रहा हूँ , जिससे की आपको एक बेसिक आईडिया लग जायेगा की आपको अपने सिस्टम के operating system को नए अपडेटेड windows 11 से अपग्रेड करना चाहिए या नही |
दोस्तों वैसे तो यह पूरा – पूरा आपके depend करता है की आप अपने सिस्टम में कैसा काम करते है , किस टाइप के वर्क के लिए आप सिस्टम use कर रहे है | लेकिन अगर आप windows को नए वर्शन से अपडेट करना कहते है , और कन्फ्यूज्ड भी की करना चाहिए या नही , या अपग्रेड करने से यह हेल्पफुल होगा आपके लिए या नही , तो मैं आपको कुच्छ पॉइंट्स बताने जा रहा हु जिससे आप easily decide कर पायेगे की आपको अपग्रेड करना चाहिए या नही |
• दोस्तों जैसा की मैं आपको पिछले article ( windows 11 के कुच्छ नए features ) में बता चूका हु की windows 11 को रन करने के लिए always स्टेबल नेटवर्क कनेक्शन की जरुरत होती है , इसलिए अगर आपको नेटवर्क प्रॉब्लम नही होगी तो आप अपग्रेड कर सकते है अन्यथा आपको बिना नेटवर्क कनेक्शन के रन करने में प्रॉब्लम होगी |
• अगर आप एक डेवलपर है तो आपको जरुर अपग्रेड करना चाहिए | क्योकि being a developer आपको idea होगा की प्रोजेक्ट लोड के कारण सिस्टम कितना slow हो जाता है , जिससे हमें काफी परेशानी होती है , windows 11 , बाकि versions के compare में 25 % फ़ास्ट है इसलिए यह देवेलोपिंग स्पीड बूस्ट करने में हेल्पफुल साबित होगी |
• अगर आप गेमिंग में interested हो और सिस्टम को गेम के लिए use करते है तो भी आपको यह हेल्पफुल होगा , क्युको यह 25 % फ़ास्ट तो है ही other versions के windows operating system से , साथ ही इस में काफी कुछ नए features ( जैसे हाई quality और HD resolution ) गेमिंग में ध्यान में रखते हुए जोड़े गए है , जो की गेम प्लेयर के लोए और भी इंट्रेस्टिंग होने वाला है |
• अगर आप अपने सिस्टम पर एक साथ बहुत सारे वर्क करते है , मतलब अगर आप multitasker है तो यह आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी , क्योकि यह मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करता है और टेबलेट तब option भी देता है |
• अगर आपको नए लुक पसंद है तो windows 11 को तरी करना चाहिए क्योकि windows 11 में स्टार्ट मेनू को लेफ्ट से हटा कर सेण्टर में कर दिया गया है , और साथ ही साथ taskbar आइकॉन को भी सेण्टर में सेट किया गया है जो एक attractive लुक देती है |
दोस्तों आशा करता हूँ की आप मेरे windows 11 के बेसिक डिटेल्स , windows 11 के कोन्फ़िगुतैओन , windows 10 और windows 11 के बिच अंतर और windows 11 के कुछ नए features वाले article को पढ़े होंगे और उससे वाकिफ होंगे | और इस article में आप को जान पाए है की अपने सिस्टम के windows को अपडेटेड वर्शन के windows से अपग्रेड करना चाहिए या नही |