नमस्कार दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर कैसे बढ़ाये ? इसकी पूरी जानकारी देंगे। साथ ही इसके लिए 10 शानदार तरीके में बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप इंस्टग्राम फोल्लोवेर बढ़ा सकते है। तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि पूरी बात आपको अच्छे से समझ आ सके।
इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर कैसे बढ़ाये ?
इंस्टाग्राम में followers सभी बढ़ाना चाहते है लेकिन बहुत कम लोगो को ही इसका सही तरीका मालूम है। इन सभी तरीको के बारे में आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताया है।
Professional Account में बदले
यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट private या normal है, तो उसे पहले आप professional account में बदल ले क्योंकि professional account में कई useful फीचर्स और analytics tool भी मिलता है, जिसके जरिए आप अपने अकाउंट की performance देख सकते है। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम ऐप के profile setting में जाना है और “switch to professional account” में क्लिक कर देना है।
Trending hashtags का इस्तेमाल करे
जब भी कोई नई पोस्ट या वीडियो अपलोड करे उस समय हेस्टैग्स का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आप चाहते है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अधिक से अधिक लोग तक पहुंचे तो इसके लिए आपको अपने हर पोस्ट में सही hashtags का इस्तेमाल करना है। कोशिश करे की जो हेस्टैग अभी सबसे ज्यादा trending में है, उसको अपने पोस्ट में लगाए। इसके साथ ही आपने niche के अनुसार अच्छा सा hashtags ढूंढकर लगाना है ताकि आपका इंस्टाग्राम में फॉलोअर की संख्या बढ़ सके।
नियमित रूप से कंटेंट डालते रहे
इंस्टाग्राम में फॉलोअर की संख्या तभी बढ़ती है, जब आप नियमित रूप से कंटेंट डालते रहते है। अपने niche से संबंधित प्रतिदिन वीडियो या फोटो अपलोड करने की कोशिश करे। ऐसा करने से आपके अकाउंट की reach अधिक होती हैं और आपका पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचता है। जिसके चलते आपको अच्छे खासे followers मिलते है।
हफ्ते में live जरूर आए
कंटेंट अपलोड करने के साथ साथ अगर आप हफ्ते में कम से कम एक या दो बार लाइव आते है और अपने फॉलोअर से बातचीत करते है, तो फॉलोअर आपके साथ लंबे समय तक जुड़े रहते है।
अपने Niche से संबंधित ही कंटेंट अपलोड करे
इंस्टाग्राम में फॉलोअर बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है की आप किसी एक विषय पर कंटेंट अपलोड करे। हर बार अलग अलग कॉन्टेट डालने से लोग को समझ नही आएगा की आपका इंस्टाग्राम पेज किस niche पर है जिसके कारण आपको सफलता नही मिलती है। इससे अच्छा है की पहले आप अपनी niche चुन ले की आपको इसके ऊपर कंटेंट डालना है और उसके ऊपर आप लगातार डालते रहिए। धीरे धीरे आपके फॉलोअर बढ़ने लगेंगे।
Instagram पर collaboration करे
जैसे youtube एक दूसरे से collaboration करके साथ में वीडियो बनाते है। ठीक वैसे ही इंस्टाग्राम पर भी आप कर सकते है। इंस्टाग्राम में collaboration का एक नया फीचर्स आया है। इसके जरिए आप दूसरे creator के साथ collab कर सकते है। इसमें दोनो के अकाउंट में एक ही कंटेंट दिखेगा। कई लोगो के ऐसा करने से फॉलोअर में बढ़ोतरी देखने मिलती है। इंस्टाग्राम पर कई लोग अलग अलग क्रिएटर से साथ वीडियो बनाकर डालते है जिससे दोनो को फायदा मिलता है और फॉलोअर की संख्या बढ़ती जाती है।
Comments का Reply जरूर करे
आपके पोस्ट में जब लोग कमेंट करते है तो उनका रिप्लाई आवश्यक करे। क्योंकि हो सकता है उन कमेंट में किसी का कोई सवाल हो, जिसका जवाब यदि आप कमेंट में देते है तो लोग आपके साथ लंबे समय तक जुड़े रहेंगे और इससे आपका अकाउंट का engagement rate भी बढ़ता है।
प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप करे
इंस्टाग्राम अकाउंट में सबसे जरूरी प्रोफाइल और bio रहता है। लोग जब आपके अकाउंट में आते है तो उनके पहली नज़र इन्ही में जाता है। इसके अपनी प्रोफाइल फोटो अच्छी रखे और bio भी अच्छे से लिखे ताकि आपका प्रोफाइल देखने में attractive लगे। जिसे देखकर लोग आपको जरूर फॉलो करेंगे।
Reels upload करे
आजकल इंस्टाग्राम reels को बहुत प्रमोट कर रहा है। कई लोग सिर्फ reels अपलोड करके लाखो फॉलोअर बढ़ा रहे है। यही आप चाहते है आपकी reel वायरल हो तो किसी trending topic या song पर बनाए। इससे अधिक लोग आपकी reels देखेंगे और अगर उन्हें अच्छा लगा तो आपको फॉलोअर भी मिलेगा।
अपने इंस्टाग्राम से संबधित दूसरे पेज पर लाइक करे
जिस भी विषय (niche) में आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है। उन्हे आपको फॉलोअर करना है। साथ ही उनके पोस्ट में like और comment भी करे। यदि आपका कॉमेंट अच्छा हुआ तो उसे पढ़ने वाले लोग आपके प्रोफाइल में जरूर आएगा और आपको फॉलो भी सकते है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम फोलवर कैसे बढ़ाएं? तथा इसके लिए 10 तरीके भी बताया है, जिसकी सहायता से आप instagram follower बढ़ा सकते है। अगर यह आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके बता सकते है।