Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedInstagram पर Active Status या  last seen को  बंद कैसे करें

Instagram पर Active Status या  last seen को  बंद कैसे करें

आज के समय में सायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो instagram का उपयोग न करता हो . instagram को लोग reel देखने और एक दुसरे से chat करने के लिए ज्यादा करते है . लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है की जब वह instagram पर reel देख रहे हो या किसी से chat कर रहे हो तो वो चाहते है की लोग उनको active न देख पाए .इसीलिए ये लोग इन्टरनेट पर सर्च करते है की instagram पर active status कैसे हटायें . अगर आप भी नही चाहते है की आप जब भी instagram पर ऑनलाइन आये तो किसी को आपका active status दिखे तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े . क्युकी आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी सेटिंग बताने जा रहे है जिससे आप instagram पर last seen और active status को हटा सकते है . तो चलिए जानते है इन मजेदार ट्रिक्स के बारे में .

Instagram पर Last Seen या active status छुपाने के कारण

Instagram पर Last Seen और active status छुपाने के कई कारण हो सकते है जिसको मैंने यहाँ पर बताया है .

पहला कारण – अगर हम instagram पर ऑनलाइन है और reel देख रहे है तो हमें ऑनलाइन देखकर हमारे दोस्त मेसेज करने लगते है और ढेर सारे reel भी भेजने लगते है लेकिन हम उनके मेसेज का रिप्लाई नहीं करना चाहते है इसी कारण से हम नहीं चाहते है की हम जब भी instagram पर ऑनलाइन तो किसी को पता चले .

दूसरा कारण – कई बार हमारे साथ ऐसा होता है हम देर रात तक instagram को चलाते रहते है अगर ऐसे में हमारे घरवाले या रिश्तेदार हमें ऑनलाइन देख लेते है तो घर पर बहुत डांट पड़ती है . इसीलिए हम अपना instagram का active status बंद करने की सोचते है .

तीसरा कारण – कभी कभी ऐसा होता है की हम reel देख रहे होते है और हमें ऑनलाइन देखकर कोई भी मेसेज करने लगता है और हम उसके मेसेज का अगर रिप्लाई नहीं दे तो वह बुरा मान  जाते है . लेकिन हमें उनका रिप्लाई करने का मन नहीं होता है ऐसे में हम चाहते है हम अगर instagram पर  ऑनलाइन हो तो भी किसी को पता न चले की हम ऑनलाइन है .

Instagram पर Last Seen या Active Status बंद कैसे करें

Instagram पर active status और last seen को बंद करना बहुत ही आसान है जिसको आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है .

  • सबसे पहले अपने फ़ोन instagram app को ओपन करे उसके बाद अपने profile पर जाये .
  • अब आपको ऊपर दाहिने तरफ एक मेनू का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे .
  • अब सबसे ऊपर एक आप्शन दिखेगा Setting and privacy इस पर क्लिक करे .
  • अब आपके सामने बहुत सारे सेटिंग के आप्शन आ जायेंगे आपको घबराना नहीं है . आपको यहाँ पर Messages and story replies लिखा दिखेगा इस पर क्लिक करे .
  • अब आपके सामने तीन सेटिंग आ जायेंगे आपको इनमे से सबसे नीचे Show activity status पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपके सामने दिख जायेगा instagram का active status बंद करने का सेटिंग . अगर आपके फ़ोन यह सेटिंग चालू है तो यहाँ से आप इसे बंद करदे .

अब आप instagram पर जब भी ऑनलाइन आएंगे कोई नहीं जान पायेगा की आप ऑनलाइन है .

Note – ध्यान दे इस सेटिंग को बंद करने के बाद आप भी instagram पर किसी की Last Seen या active status नहीं देख पाएंगे .

Instagram पर कैसे जाने कौन ऑनलाइन है

आप बड़ी ही आसानी से जान सकते है instagram पर कौन ऑनलाइन है नहीं . इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में instagram app को open करे . उसके बाद मेसेज वाले सेक्शन में जाये . अब आपको यहाँ पर ऊपर ही दिखा जायेगा जितने भी लोग instagram पर ऑनलाइन है . लेकिन ध्यान रहे यहाँ पर वाही लोग दिखेंगे जिनको अपने फॉलो किया है उन्होंने ने आपको .

Instagram पर active status कैसे बंद करे FAQ

क्या हम instagram पर अपने active status को छुपा सकते है जी हा बिकुल आप ऐसा कर सकते सकते है इसके लिए ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करे .

Active status बंद करने से दुसरे की activity कैसे देखे 

अगर आप अपने active status को बंद कर देते है तो आप दुसरे की activity नहीं देख सकते है पहले अपनी activity status को ओं करे उसके बाद अहि आप देख पाएंगे .

निष्कर्ष

 आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने instagram के active status को बंद कर सकते है . अगर अपने अच्छे से active status बंद करना सीख लिया है तो आप इसे दुसरो के साथ शेयर करे . अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments